भारत के टॉप 5 पवन ऊर्जा फार्म 

भारत में पिछले कई सालों से स्वच्छ ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है. 

सोलर के साथ-साथ भारत पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है.

बताया जा रहा है कि 31 जनवरी 2023 तक, भारत में कुल स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता 41,983 गीगावाट (GW) थी, जो दुनिया में चौथी सबसे बड़ी स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता है. 

भारत के तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी जिले में स्थित, 1,500 मेगावाट का मुप्पंडल विंड फार्म देश का सबसे बड़ा तटवर्ती विंड फार्म है. 

सुजलॉन एनर्जी द्वारा विकसित,  1,064 मेगावाट की क्षमता के साथ जैसलमेर पवन पार्क देश की दूसरी सबसे बड़ी तटवर्ती पवन परियोजना है. 

महाराष्ट्र के धुले जिले में स्थित 528MW ब्राह्मणवेल विंड फार्म को पारख एग्रो इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है.

सांगली, महाराष्ट्र में 278MW ढलगांव पवन फार्म विकसित किया गया है.

महाराष्ट्र 259MW क्षमता वाले वेंकुसावडे पवन पार्क का भी घर है, जो भारत की सबसे बड़ी पवन ऊर्जा उत्पादन सुविधाओं में से एक है.