Image Credit: Meta AI
अंडरवर्ल्ड की एक अलग ही दुनिया है. उसका बादशाह अलग होता है. देश में एक से बढ़कर एक गैंगस्टर हुए, जिसने अंडरवर्ल्ड पर राज किया. चलिए सबसे कुख्यात 8 डॉन के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे कुख्यात नाम दाऊद इब्राहिम है. यह भारत का सबसे वांटेड अपराधी है. माना जाता है कि ये पाकिस्तान में छुपा है.
हाजी मस्तान मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन था. हाजी ने स्मगलिंग से खूब पैसा कमाया. अंडरवर्ल्ड में ग्लैमर को लाने वाला गैंगस्टर मस्तान ही था.
मुंबई पर एक वक्त में अरुण गवली का राज चलता था. कई हत्याकांड में गवली का नाम सामने आया. उसने सियासत में भी सक्रिय होने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली.
अंडरवर्ल्ड की दुनिया में छोटा राजन का नाम भी काफी कुख्यात था. ये पहले दाऊद का आदमी था. लेकिन बाद में खुद का गैंग बना लिया. अभी जेल में बंद है.
अबु सलेम एक गैंगस्टर है और दाऊद के लिए काम करता था. फिलहाल जेल में बंद है. उसका नाम एक्ट्रेस मोनिका बेदी से जुड़ा था.
रवि पुजारी एक समय मुंबई का बड़ा नाम था. लेकिन बाद में वह देश से फरार हो गया. उसे 2020 में अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार कर भारत लाया गया.
श्रीप्रकाश शुक्ला यूपी का बड़ा गैंगस्टर था. 1990 के दशक में उसे सबसे बड़ा अपराधी माना जाता था. साल 1998 में उसे एनकाउंटर में मार गिराया गया था.
गैंगस्टर मन्या सुर्वे का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम था. साल 1982 में उसे पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था.