अपने घर के इंटीरियर में आपको कुछ कमी लग रही है तो आप साज-सज्जा के लिए बेबी प्लांट्स से अपने होम डेकोर को स्पेशल बना सकते हैं.
जेड बोनसाई प्लांट देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है. यह नेचुरल एयर प्यूरीफायर होता है, जो घर में मौजूद बैक्टीरिया का नाश करता है.
रबर प्लांट को घर में लगाना शुभ माना जाता है. इस प्लांट को ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं होती है.
सक्यूलेंट प्लांट घर के किसी भी कोने या टेबल पर रखें. इसका छोटा साइज इन्हें और आकर्षक बनाता है.
एलोवेरा प्लांट को घर में लगाना वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. ये एक औषधीय पौधा भी है.
होम डेकोर के लिए इन दिनों स्वीस चीज प्लांट खूब पसंद किया जा रहा है. ये छोटे और बड़े दोनों ही साइज में आता है.
एचेवेरिया एलिगेंस देखने में बहुत सुंदर और मैजिकल नजर आते हैं. वास्तु के अनुसार माना जाता है कि यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है.