पहले 12वीं फेल, फिर बना IPS, अब बनी फिल्म

IPS मनोज कुमार शर्मा आज भारत के हर एक युवा के लिए प्रेरणा हैं. वर्तमान में, वह CISF में सेंट्रल डेप्यूटेशन पर हैं. 

आपको बता दें कि मनोज शर्मा मूल रूप से मध्य प्रदेश के मुरैना के निवासी हैं. बचपन से ही उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का सपना देखा था. 

IPS मनोज के जीवन पर लिखी गई किताब, 12th Fail के मुताबिक, मनोज 12वीं कक्षा में फेल हो गए थे और उन्हें लगा कि वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे. 

उन्हें UPSC क्रैक कर पाने की कोई उम्मीद नहीं थी क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि वह अच्छे स्टूडेंट नहीं हैं.

साथ ही, उनपर परिवार की जिम्मेदारी थी क्योंकि उनके घर पर छत तक नहीं थी. ऐसे में, उन्होंने ग्वालियर में ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया.

साथ ही, फिर से 12वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी करने लगे. परीक्षा पास करके उन्होंने जैसे-तैसे अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. 

एक बार, उनके ऑटो को पुलिस ने पकड़ लिया और जब वह SDM से मिले तो उन्होंने उनसे पूछा कि वह कैसे SDM बन सकते हैं. उस अफसर ने मनोज को गाइड किया और MPPSC की परीक्षा देने के लिए कहा.

इसके बाद, मनोज ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी शुरू की. इसी दौरान उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई, जो अब एक IRS अफसर हैं और IPS मनोज की पत्नी हैं. 

UPSC की तैयारी के दौरान मनोज के लिए श्रद्धा उनकी सबसे बड़ी मोटिवेशन बनी. मनोज दिल्ली आकर तैयारी करने लगे और साथ में, एक लाइब्रेरी में चपरासी का काम करने लगे. 

मनोज तीन बार UPSC क्रैक करने में असफल रहे. लेकिन श्रद्धा उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें मोटिवेट करती रहीं. 

अपने चौथे अटेम्प्ट में, साल 2005 में परीक्षा पास की और उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला. वहीं, साल 2007 में श्रद्धा भी UPSC की परीक्षा पास करके IRS अफसर बनीं. 

मनोज और श्रद्धा की इस कहानी से प्रेरित फिल्म, '12th Fail' जल्द आने वाली है.