Insta पर कितने फॉलोअर्स में मिलते हैं पैसे

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सिर्फ फॉलोअर्स ही नहीं, एंगेजमेंट जरूरी है.

1,000 से ज्यादा एक्टिव फॉलोअर्स हों तो छोटे ब्रांड्स अप्रोच कर सकते हैं.

10,000 फॉलोअर्स पर 'स्वाइप अप' लिंक की सुविधा मिलती है.

50,000 से ऊपर होते ही ब्रांड्स प्रमोशन ऑफर करने लगते हैं.

रील्स पर अच्छे व्यूज भी कमाई बढ़ा सकते हैं.

कई इंफ्लुएंसर 10K-50K फॉलोअर्स पर ₹5,000 से ₹20,000 प्रति पोस्ट कमाते हैं.

प्रमोशन के अलावा Affiliate मार्केटिंग से भी पैसा बनता है.

क्रिएटर्स अब इंस्टाग्राम Badges और Subscriptions से भी कमाते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.