Twitter को टक्कर देने के लिए Instagram ला रहा है नया ऐप 

ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नया माइक्रोब्लॉगिंग टेक्स्ट-बेस्ड ऐप लाने की तैयारी कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को जून के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग कर रही है.  

टेस्टिंग के लिए कंपनी ने पिछले कुछ महीनों से सीक्रेटली कुछ सेलेक्टेड सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स को यह ऐप दिया हुआ है.

यह ऐप इंस्टाग्राम से सेपरेट यानी अलग है, लेकिन यह लोगों को दोनों ऐप के अकाउंट्स को कनेक्ट करने की अनुमति देगा.  

सोशल एंड इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टीचर लिआ हैबरमैन ने इंस्टाग्राम के नए एप को लेकर जानकारी दी है.

उन्होंने इसका एक स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है. हैबरमैन के अनुसार, एप में एक फीड होगा जो आपके फॉलोअर्स और रिकमेंडेड कंटेंट को शोकेस करेगा.

यूजर्स 500 कैरेक्टर तक के टेक्स्ट अपडेट पोस्ट कर सकेंगे. बता दें कि फ्री ट्विटर यूजर्स को (280 कैरेक्टर) तक की पोस्ट करने की अनुमति है.

इस नए एप का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं है. स्लाइड केवल इसे "कन्वर्सेशन के लिए इंस्टाग्राम के नए टेक्स्ट-आधारित एप" के रूप में दिखाती है.

हालांकि, हैबरमैन का कहना है कि एप का नाम P92 या बार्सिलोना है.