Helmet में लगाएं ये डिवाइस, Bike पर भी मिलेगा AC का मजा

गर्मी के मौसम में बाइक से कहीं पर किसी काम के लिए निकलना बहुत मुश्किल लगता है. ऐसी स्थिति में कार ज्यादा बेहतर ऑप्शन लगती है. 

दरअसल कार में आराम से AC ऑन करके सफर का मजा लिया जा सकता है. कुछ ऐसा ही मजा आप बाइक पर भी ले सकते हैं. 

बाइक पर कार की एसी जैसा मजा लेने के लिए आपको अपने हेलमेट में एक डिवाइस को फिट करना होगा. 

एक कंपनी BluArmor बाइक से संबंधित कई तरह की एक्सेसरीज बनाती है. इसके पोर्टफोलियो में हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस और कूलर के कई ऑप्शन मिलते हैं.

इस कंपनी का एक एक्सेसरीज BluSnap 2 आता है. जो आपके हेलमेट को ठंडा रखने में मदद करता है. इसकी कीमत  1299 रुपये है. 

कंपनी के मुताबिक ये प्रोडक्ट 15 डिग्री तक टेंपरेचर कम कर सकता है. इसके साथ ही यह आपको धूल मिट्टी से भी बचाएगा. 

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको डिवाइस में पानी रिफिल करना होगा. जो आपके हेलमेट को ठंडा रखने में मदद करेगा. 

इस डिवाइस को आप अपने हेलमेट में आसानी से फिट कर सकते हैं. 

ये डिवाइस बाहर से आने वाली हवा को ठंडा करके हेलमेट में भेजता है.