गधों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप

Photo Credits: Unsplash/Pexels

हर साल 8 मई को World Donkey Day मनाया जाता है ताकि इस जानवर के प्रति लोगों को संवेदनशील और जागरूक किया जा सके. 

वैसे तो दुनियाभर में गधा सबसे कम सराहा जाने वाला जानवर है लेकिन उनके बारे में ये बातें जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

गधे की याददाश्‍त इतनी मजबूत होती है कि उसे 25 वर्ष पहले की कोई जगह या फिर यह तक याद रहता है कि वह दूसरे गधे से मिला था.

रेगिस्‍तान में एक गधा 60 मील की दूरी से भी दूसरे गधे की आवाज सुन सकता है ऐसा उनके बड़े कानों की वजह से होता है. 

गधों को अक्‍सर ही झुंड में रहने वाला जानवर माना जाता है लेकिन अकेला गधा बकरियों के झुंड में ज्‍यादा खुश रहता है.

गधों को रेगिस्‍तान का जानवर माना जाता है और मिडिल ईस्‍ट के अलावा अफ्रीका की स्थितियों से वह अच्‍छी तरह वाकिफ होते हैं. 

खतरा भांपने पर गधा आगे बढ़ने से मना कर देता है और अपने पैर जोर-जोर से जमीन पर पटकने लगता है. ऐसा उसकी बुद्धिमानी की वजह से होता है. 

गधा कभी उस काम में शामिल नहीं होता जिसके बारे में उसे लगता है कि वह काम असुरक्षित है. 

गधे को अगर अकेला छोड़ दिया जाए तो वह डिप्रेशन में आ जाता है इसलिए वह झुंड में रहना पसंद करता है.