ड्राइविंग के बारे में 10 रोचक तथ्य जो नहीं जानते होंगे आप

Photo Credits: Pixabay

आजकल ड्राइविंग का शौक हर कोई रखता है. आपने भी कभी न कभी ड्राइविंग जरूर की होगी या करना चाहते होंगे. 

हम आपको आज ड्राइविंग नहीं सिखाएंगे बल्कि इससे जुड़े कुछ कमाल के रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे.

कारों का आविष्कार तो पहले हो चुका था लेकिन कारों के पेटेंट कराने के लिए पहली बार आवेदन जर्मन इंजीनियर कार्ल बेंज ने साल 1886 में दिया था. 

उनकी पत्नी बर्था बेंज ने 96 किमी की पहली लंबी दूरी की ड्राइव की थी.

दुनिया के लगभग 70% देश दाईं ओर ड्राइव करते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूके बाईं ओर ड्राइव करते हैं.

तेज गति से ड्राइविंग की वजह से भारत में 2022 में 1,68,491 मौतें हुईं. जिनमें 66.5% युवा थे. और इन मौतों में 44.5% टू-व्हीलर वाले शामिल थे.

पहली सड़क दुर्घटना आयरलैंड में 1869 में हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया में ड्राइविंग के दौरान हाथ बाहर निकालना और थाईलैंड में शर्टलेस ड्राइविंग करना अवैध है. वहीं साइप्रस में ड्राइविंग के दौरान कुछ पीना अवैध है.

स्विट्जरलैंड में एक व्यक्ति को तेज ड्राइविंग के लिए 4,00,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था. उसने 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाई थी.

जर्मनी में आप तेज गति से गाड़ी चला सकते हैं. यहां स्पीड लिमिट तय नहीं किया गया है.

स्विस कपल एमिल और लिलियाना श्मिड ने 1984 से अब तक 7.41 लाख किलोमीटर की यात्रा की है.

कनाडा में ड्राइविंग के दौरान कोई भी हैंडहेल्ड डिवाइस जैसे मोबाइल वगैरहा का इस्तेमाल करना अवैध है.