18 जुलाई 2002 को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए थे. डॉ. अब्दुल ने लक्ष्मी सहगल को हराया था और राष्ट्रपति चुने गए थे.
Courtesy: Instagram
अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में रामेश्वरम के एक गांव में हुआ था. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता था.
Courtesy: Instagram
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 8 साल की उम्र में अब्दुल कलाम इमली के बीज बेचकर रोजाना एक आना कमाते थे.
Courtesy: Instagram
डॉ. अब्दुल कलाम बचपन में स्टेशन पर अखबार बेचते थे. उनके चचेरे भाई शमसुद्दीन अखबार बेचते थे. उन्होंने कलाम को इस काम में लगाया था.
Courtesy: Instagram
अब्दुल कलाम पहले पायलट बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
Courtesy: Instagram
डॉ. अब्दुल कलाम को वीणा बजाने का शौक था. इसके अलावा उनको तमिल कविताएं लिखना भी पसंद था.
Courtesy: Instagram
डॉ. कलाम अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 38 लोगों को फॉलो करते थे, जिसमें क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे.
Courtesy: Instagram
राष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाली सैलरी को डॉ. कलाम Providing Urban Amenities to Rural Areas नाम के ट्रस्ट में दान करते थे.
Courtesy: Instagram
राष्ट्रपति अब्दुल कलाम कभी भी स्पेशल कुर्सी पर नहीं बैठे. बल्कि सबके साथ बराबर की कुर्सी पर बैठते थे.
Courtesy: Instagram
डॉ कलाम उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे. जिनको सभी सर्वोच्च पुरस्कार पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
Courtesy: Instagram