दारा सिंह से जुड़े कुछ  रोचक फैक्ट

(Photos Credit: Getty)

दारा सिंह को आमतौर केवल एक पहलवान के तौर पर जाना जाता है. लेकिन इस पहलवान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी हैं.

दारा सिंह ने अपने जीवन काल में 500 कुश्ती के मुकाबले खेलें. जिसमें उन्होंने एक में भी हार का सामना नहीं किया.

दारा सिंह की डाइट में रोज 2 लीटर दूध, आधा किलो मटन, देसी घी, 10-12 रोटियां, 100 काजू-बादाम शामिल थे.

दारा सिंह अपनी डाइट को लेकर काफी सजग थे. इसलिए वह फिल्म के सेट पर भी खुद को काजू-बादाम खिलाने के लिए लोग रखते थे.

दारा सिंह को जब रामायण में हनुमान को रोल मिला को उन्होंने नॉनवेज का त्याग कर दिया.

आमतौर पर सुबह के नाश्ते को एक जरूरी मील कहा जाता है. लेकिन दारा सिंह ब्रेकफास्ट नहीं किया करते थे.

दारा सिंह ठेठ पंजाबी थे. उन्हें एक फिल्म में हिंदी में डायलॉग बोलना था. वह उसकी प्रैक्टिस के लिए एक पूरी रात जागे.

अखाड़े में खूंखार दिखने वाले दारा सिंह असल जिंदगी में बेहद नरम दिल इंसान थे. वह कहते हैं कि मेरा शरीर देखकर कोई मुझसे झगड़ने ही नहीं आता था.