हमारे देश में बहुत से शहरों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे सूरत को डायमंड सिटी तो जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
-------------------------------------
इसी तरह और भी कई शहर हैं जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से प्रसिद्ध हैं और आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ शहरों के निकनेम.
-------------------------------------
ओडिशा के कटक को सिल्वर सिटी कहते हैं क्योंकि यहां कई बरसों से सिल्वर फिलीग्री का काम हो रहा है जिसे तारकसी भी कहते हैं.
-------------------------------------
ओडिशा के भुवनेश्वर को टेंपल सिटी या मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां कलिंग साम्राज्य का इतिहास और यहां 500 से ज्यादा मंदिर हैं.
-------------------------------------
झारखंड का जमशेदपुर स्टील सिटी या पिट्सबर्ग ऑफ इंडिया कहलाता है. क्योंकि अमेरिका के पिट्सबर्ग की तरह, झारखंड में जमशेदपुर भारत में स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक है.
-------------------------------------
केरल के त्रिशूर को भारत का गोल्ड कैपिटल कहते हैं क्योंकि यहां देश की सबसे ज्यादा गोल्ड ज्वेलरी है.
-------------------------------------
केरल के कैलीकट या कोझिकोड को स्पाइस सिटी या मसाला शहर कहते हैं. यहां काली मिर्च, इलायची, लौन्ग, अदरक, हल्दी, इमली और जायफल जैसे मसालों का उत्पादन खूब होता है.
-------------------------------------
आंध्र प्रदेश के शहर, विशाखापटनम को सिटी ऑफ डेस्टिनी कहते हैं और बहुत से लोग इसे गोवा ऑफ ईस्ट भी कहते हैं.
-------------------------------------
हैदराबाद को निजामों का शहर और पर्ल सिटी जैसे नामों से जाना जाता है. अब इसे हाईटेक सिटी भी कहा जाने लगा है.