महाराणा प्रताप सिंह उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया वंश के राजा थे. उनका पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था.
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजसमंद, राजस्थान, भारत में हुआ था.
वे महाराणा उदय सिंह के सबसे बड़े पुत्र थे. उनकी माता का नाम महारानी जयवंताबाई था.
उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ संकल्प के लिये अमर है.
कहा जाता है कि उनके कवच का वजन करीब 72 किलोग्राम था जबकि वह 80 किलोग्राम का भाला लेकर चलते थे.
उन्होंने लगभग 35 वर्षों तक राजस्थान के मेवाड़ पर शासन किया था. वह भारत के सबसे बहादुर राजपूत शासकों में से एक थे.
महाराणा प्रताप को बंदी बनाना अकबर का सपना था लेकिन वह पूरा नहीं हो सका.