टाइटैनिक जहाज के बारे में 10 रोचक तथ्य

टाइटैनिक के यात्री के पास कैश ज्वेलरी समेत $700,000 का सामान था.

टाइटेनिक जहाज पर 13 नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए आए थे.

टाइटेनिक में लगी सिटी को 16 किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था.

टाइटैनिक को नियंत्रण कक्ष से हिमखंड के बारे में 6 बार चेतावनी दी गई थी.

बोर्ड के सभी इंजीनियर अपनी अंतिम सांस तक यात्रियों को बचाने में लगे हुए थे.

टाइटेनिक जहाज नॉर्थ आईलैंड के बेलफास्ट में 31 मार्च 1909 को 3000 लोगों की टीम ने बनाना शुरू किया था। 26 महीने बाद यानी कि 31 मई 1911 को यह बनकर तैयार हो गया था.

इसे बनाने के समय 246 लोगों को चोट लगी और दो लोगों की मृत्यु हो गई थी 31 मई 1911 को जब यह बनकर पूरा तैयार हो गया तब इसे देखने के लिए 100,000 लोग आए थे.

1912 में टाइटेनिक बनाने वाले कुशल कारीगरों को 1 हफ्ते के $10 वही अकुशल कारीगरों को हफ्ते के 5 डॉलर मिलते थे.

टाइटैनिक जहाज डूबने से बचने वाले लोगों में से एक कुक भी था. वह सिर्फ इसी कारण से बच गया था, क्योंकि उसने इतनी शराब पी ली थी कि जिससे उसका शरीर ठण्ड में भी गर्म रहा.

जब टाइटैनिक में इमरजेंसी सिग्नल भेजे थे तब कैलिफ़ोर्निया नाम का एक जहाज सबसे नजदीक था.