फादर्स-डे पर इस तरह कर सकते हैं पापा को खुश!

(Photo Credit: Unsplash)

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स-डे मनाया जाता है. साथ ही पापा को विश करना तो बनता ही है.

हम खुद की जिंदगी में इतने बिज़ी रहते हैं कि पापा के लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते.

आइये बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आपका फादर्स-डे बनेगा शानदार और पापा कहेंगे वाह-वाह.

बढ़ती उम्र के साथ सेहत गिरती है. ऐसे में रोज अपने पापा के साथ कसरत किया करें.

पापा और अपने लिए एक शानदार डाइट तैयार करें. जिसमें प्रोटीन, विटामिन और सभी जरूरी तत्व हों.

ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपके पापा को स्ट्रेस हो. उन्हें एक स्ट्रेस-फ्री जिंदगी दें.

अगर पापा को स्मोकिंग जैसी आदत है तो उसे छुड़वाने की कोशिश करें. इससे उसकी सेहत को फायदा मिलेगा.

साथ ही उन्हें और खुद को भी शराब और स्मोकिंग से दूर ही रखें तो  फायदा है.

समय पर पापा के रूटीन हेल्थ चेक-अप करवाते रहें. जिससे वह स्वस्थ रहें.