धरती केवल उतनी ही नहीं है जितनी दिखती है, ठीक ऐसे ही इंटरनेट की दुनिया है.
इंटरनेट की एक छिपी हुई दुनिया है जिसे हम डार्क वेब कहते हैं.
डार्क वेब की इस काली दुनिया में अलग-अलग कंटेंट छिपा हुआ है.
एक स्पेशल नेटवर्क से ही इस दुनिया में एंट्री की जा सकती है. हर कोई इसे एक्सेस नहीं कर सकता है.
डार्क वेब को ज्यादातर लोग गैर-कानूनी चीजों को करने के लिए करते हैं. जैसे- ड्रग्स, हैकिंग, खोया हुआ डेटा आदि.
अक्सर लोगों को डार्क वेब से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
इसका कारण है कि इसपर गैर-कानूनी गतिविधियां होती हैं. इनकी वजह से आप कानूनी चक्करों में फंस सकते हैं.
डार्क वेब पर आप साइबर खतरों की चपेट में आ सकते हैं.
डार्क वेब पर आपकी पर्सनल डिटेल्स जा सकती हैं. जिससे आप फिशिंग, मैलवेयर, और साइबर हमलों का शिकार हो सकते हैं.
डार्क वेब पर मौजूद कई एक्टिविटीज आपके मोरल और नैतिक मूल्यों के खिलाफ हो सकती हैं.