(Photos credit: Unsplash/Pixabay
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन साल 2000 में हुआ था.
क्या आपको पता है, छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ ही क्यों रखा गया.
छत्तीसगढ़ के नाम रखने की वजह काफी दिलचस्प है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ पहले मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य बना.
छत्तीसगढ़ का पुराना नाम दक्षिण कौशल है जिसे भगवान राम का ननिहाल भी कहते हैं.
छत्तीसगढ़ के गठन से लगभग 300 साल पहले राज्य को दक्षिण कौशल नाम गोंड जनजाति के शासन के दौरान मिला था.
गोंड राजाओं के 36 किले हुआ करते थे. किलों को गढ़ भी कहा जाता है.
हिंदी में 36 को छत्तीस और गढ़ को किला कहा जाता है. तो इस तरह से इस राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा.