Inverter AC या Non Inverter क्या बेहतर?

(Photos Credit: Getty)

गर्मियों में AC चाहिए लेकिन बिजली का बिल नहीं चाहिए?

तो inverter AC हो सकता है आपकी बचत का साथी.

Inverter AC बिजली की खपत कम करता है क्योंकि इसका कंप्रेसर लगातार चलता है.

वहीं Non-inverter AC बार-बार ऑन-ऑफ होता है जिससे ज़्यादा बिजली खर्च होती है.

Inverter AC शुरू में महंगा ज़रूर है, लेकिन लंबे समय में सस्ता पड़ता है.

यह कमरे का तापमान स्थिर रखता है जिससे कूलिंग बेहतर होती है.

Non-inverter AC तेज आवाज करता है, जबकि inverter काफी शांत होता है.

बिजली के यूनिट की बात करें तो inverter AC करीब 30-40% तक कम खर्च करता है.

अगर रोज़ 6-8 घंटे AC चलाना है, तो inverter ज़रूर चुनें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.