Images Credit: PTI
मुंबई के एक खिलाड़ी इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उस खिलाड़ी का नाम आयुष म्हात्रे है.
आयुष बेहतरीन और साहसिक खेल की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को काफी इंप्रेस किया है.
17 साल के आयुष म्हात्रे मुंबई से हैं, जिन्होंने कम उम्र में क्रिकेट में बड़ी पहचान बनाई है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
आयुष म्हात्रे एक सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में अपने प्रदर्शन से CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रभावित किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. CSK ने मुंबई क्रिकेट संघ से आयुष को ट्रायल के लिए इजाजत देने का अनुरोध किया है.
24 नवंबर और 25 नवंबर को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है. इसके ठीक पहले ट्रायल के लिए बुलाया जाना आयुष के लिए कई मौका हो सकता है.
आयुष ने इस सीजन में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.66 की औसत से 321 रन बनाए हैं.
आयुष म्हात्रे ने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली थी.
आयुष म्हात्रे 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट में काफी इंटरेस्टेड हैं. वो 12वीं में पढ़ाई करते हैं.