आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इसका फायदा भारतीय खिलाड़ियों को हो रहा है.
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी 43 फीसदी बढ़ गई है.
इम्पैक्ट प्लेयर के शुरू होने के बाद 24 मैचों में 107 भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं, जो पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है.
24 मैचों में साल 2022 में 91 खिलाड़ी और 2021 में 76 भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. जबकि 2019 में 78 खिलाड़ी खेले थे.
इम्पैक्ट प्लेयर के इस्तेमाल के बाद 24 मैचों में अब तक 24 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं.
डेब्यू करने वाले 24 खिलाड़ियों में से 14 भारतीय खिलाड़ी हैं. राजस्थान के ध्रुव जुरैल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर के लागू होने से ऑलराउंडर्स की भी डिमांड बढ़ी है. हर मैच में 1.54 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने टॉप 6 में बैटिंग के साथ 2 ओवर भी डाले हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर के आने से खिलाड़ी खुलकर खेल रहे हैं. पिछले सीजन के मुकाबले इस साल अब तक औसत स्कोर 12.3 रन ज्यादा रहा है.
मैच में टॉस होने के बाद हर टीम को 5 सब्सीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होती है. इसमें से ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाड़ी को चुना जा सकता है.