Images Credit: Meta AI
आईपीएल के अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 की कप्तानी सौंपी है.
अक्षर पटेल ने बड़ौदा के लिए 16 टी20 मैचों की कप्तानी की है. जिसमें से 10 में जीत मिली है.
टी20 में कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल ने 36.40 की औसत से 364 रन बनाए हैं.
टी20 में बतौर कप्तान अक्षर पटेल ने 29.07 की औसत से 13 खिलाड़ियों को आउट किया है.
पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी.
हालांकि आरसीबी के खिलाफ उस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी ने 47 रनों से जीत हासिल की थी.
अक्षर पटेल ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 82 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 7.09 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने अब तक 967 रन बनाए हैं. पटेल ने अपने करियर में 150 आईपीएल मैच खेले हैं.