IPL में कमाल कर सकते हैं ये खिलाड़ी

Images Credit: X

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच आयोजित होगा.

कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस सीजन में धमाल मचा सकते हैं.

चलिए आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल के इस सीजन में धमाल भी मचा सकते हैं और टीम इंडिया में वापसी भी कर सकते हैं.

इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. रहाणे केकेआर के कप्तान हैं. साल 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी वापसी टीम इंडिया में हुई थी.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं. वो भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. वो साल 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं.

भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम भी इसमें शामिल है. फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं.

नटराजन को साल 2021 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके वापसी कर सकते हैं.

दीपक चाहर टीम इंडिया से बाहर हैं. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है. वो भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.