आईपीएल 2008 ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.5 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था.
केविन पीटरसन को आईपीएल 2009 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे अधिक 9.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था.
किरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 2010 में सबसे अधिक 4.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. साल 2011 में गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.9 करोड़ रुपए में खरीदा था.
रवींद्र जडेजा का 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2012 ऑक्शन में जडेजा सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे थे.
ग्लेन मैक्सवेल को 2013 में मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. उस साल आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
युवराज सिंह को 2014 में आरसीबी ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2015 ऑक्शन में भी युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी थे. दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था.
शेन वॉटसन को 2016 में आरसीबी ने सबसे अधिक 9.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. साल 2017 और 2018 में बेन स्टोक्स सबसे अधिक दाम में बिके थे.
वरुण चक्रवर्ती को 2019 में 8.4 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. साल 2020 में पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए में अपने खेमे में शामिल किया था.
क्रिस मॉरिस को 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए और साल 2022 में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
सैम करन को साल 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. सैम आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.