IRCTC के फेक ऐप से रहें सावधान!

फर्जी रेलवे ऐप के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है, इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

ठग लोगों से 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' मोबाइल ऐप के जरिए जालसाजी कर रहे हैं. 

जालसाज लोगों को फोन में फिशिंग लिंक भेजते हैं और क्लिक करने को कहते हैं, जिसके बाद उनका अकाउंट खाली हो जाता है.

IRCTC की तरफ से  इसके लिए सूचना जारी की गई है. आईआरसीटीसी ने इस फर्जी ऐप की तस्वीर भी जारी की है.

IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आधिकारिक ऐप ही डाउनलोड करें.

ठगी के मकसद से ये ऐप काम कर रहा है. IRCTC ने इसके झांसे में न आने की सलाह दी है.

कभी भी आप व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

इससे पहले भी आईआरसीटीसी द्वारा इस तरह की एक चेतावनी जारी की गई थी.