(Photos Credit: Getty/AI)
भारत में शराब की खपत काफी ज्यादा है. भारत के हर शहर-कस्बे में शराब और ठेके की दुकान मिल जाएगी.
भारत ही नहीं दुनिया भर में लोग शराब पीते हैं. किसी को शौकिया पसंद होती है तो किसी को लत लग जाती है.
इस्लाम में शराब को हराम माना जाता है. इसके बावजूद बहुत सारे मुसलमान शराब पीते हैं.
पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है. ऐसा माना जाता है कि यहां लोग शराब नहीं पीते हैं. वाकई में ऐसा है.
क्या पाकिस्तान में खुलेआम शराब मिलती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. पाकिस्तान में ज्यादातर लोग शराब नहीं पीते हैं लेकिन करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो शराब पीना पसंद करते हैं.
2. आजादी के बाद पाकिस्तान में शराब को लेकर कई सख्त नियम नहीं था. भारत की तरह पाकिस्तान में भी शराब मिलती थी.
3. पाकिस्तान में शराब पर 1977 में बैन लगा दिया. तब से पाकिस्तान में खुलेआम शराब खरीदना और बेचना अपराध है.
4. पाकिस्तान में खुलेआम शराब तो नहीं मिलती है लेकिन चोरी-छिपे शराब खरीदी और बेची जाती है.
5. आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो शराब पीते हैं. पाकिस्तान में शराब अवैध रूप से बेची जाती है तो महंगी भी होती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.