Photos: Pixabay
मध्यपूर्वी अफ्रीका में पाया जाने वाला 'शूबिल' दुनिया का सबसे बेवकूफ परिंदा कहलाता है.
शूबिल के बर्ताव में जो चीजें शामिल हैं वे इसे यह नाम दिलाती हैं.
पहला तो इस परिंदे का रिएक्शन टाइम बहुत धीमा है. यह अकसर लंबे समय तक एक ही जगह बिना हिले-डुले खड़ा रहता है.
कई बार शूबिल घंटों तक ऐसे खड़ा रहता है जैसे वह अपने खयालों में खो गया हो.
साथ ही शूबिल दूसरे परिंदों की तरह झुंड या परिवार में नहीं रहता. यह अपने प्राकृतिक माहौल में अकेला ही रहता है.
हालांकि शूबिल का अकेला रहना और धीरे-धीरे चीजों पर प्रतिक्रिया देना इसकी बेवकूफी की निशानी नहीं है.
शूबिल ने ये आदतें शिकार करने के लिए बनाई हैं. वह लंबे समय तक एक जगह इसलिए ही खड़ा रहता है ताकि वह दूसरे जानवरों का शिकार कर सके.
लोगों की मान्यता के विपरीत, शूबिल बहुत समझदार जानवर है. अगर कोई इंसान झुककर इसका आदर करता है तो वह भी झुककर उसका आदर करता है.
इससे पता चलता है कि शूबिल कोई बेवकूफ परिंदा नहीं, बल्कि उसके तरीके प्रकृति में जिन्दा रहने के लिए अपनाए गए हैं.