इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है. बॉर्डर पर कई हथियार तैनात किए हैं. जबकि कई की तैनाती हो सकती है. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Credit: Wikipedia
इजरायल के पास मर्कावा टैंक जैसा आधुनिक और विनाशक हथियार है. इसमें रडार सिस्टम, ऑप्टिकल वॉर्निंग सिस्टम, कैमरा लगे हैं.
Credit: Wikipedia
मर्कावा टैंक 4 किलोमीटर तक गोला दाग सकता है. इसके अलावा टैंक 120 एमएम की बोर गन से लैस है. कमांडर के लिए डिजिटल हेलमेट होता है.
Credit: Wikipedia
इजरायल हमास के खिलाफ हेरॉन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. ये आसमान से ही टारगेट को लॉक करके उसकी जानकारी देता है.
Credit: Wikipedia
हेरॉन ड्रोन की रेंज एक हजार किलोमीटर है. ये करीब 45 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन की निगरानी कर सकता है.
Credit: Wikipedia
इजरायल ने गाजा पर आक्रमण के लिए ईस्टर्न आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल को सीमा पर तैनात किया है. इस वाहन का इस्तेमाल दुश्मन के हमलों से बचने हुए सैनिकों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में होता है.
Credit: Wikipedia
इजरायल ने गाजा में हमास के बैरिकेड्स को खत्म करने के लिए D9R बख्तरबंद बुलडोजर को तैनात किया है. ये बुलडोजर 26 फीट लंबा है.
Credit: Wikipedia
इजरायल एफ-35 लड़ाकू विमान का भी इस्तेमाल कर सकता है. इसे जमीन से लॉन्च की गई हीट सीकिंग मिसाइलों से बचने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
Credit: Wikipedia
इजरायली एयरफोर्स जीबीयू-72 बंकर बस्टर बम का भी इस्तेमाल कर रहा है. ये जमीन के अंदर किसी भी तहखाने या बंकर को नष्ट करने में सक्षम है.
Credit: Wikipedia