हिंडनबर्ग रिसर्च ने अमेरिकी कारोबारी जैक डॉर्सी की पेमेंट फर्म ब्लॉक इंक पर फ्रॉड का आरोप लगाया.
जैक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के को-फाउंडर रहे हैं.
उन्होंने 2015 से 2021 तक ट्विटर की कमान संभाली.
साल 2021 में ट्विटर छोड़ने के बाद उन्होंने अपना नया प्लेटफॉर्म BlueSky लॉन्च किया.
ब्लूस्काई ऐप उन्होंने ट्विटर को टक्कर देने के लिए उतारा था.
इस ऐप के जरिए भी यूजर्स लोगों को ट्विटर की तरह ही फॉलो कर सकते हैं और अपनी बातें रख सकते हैं.
उनके इस ऐप के जरिए कोरोनाकाल में 5.1 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए.
जैक डोर्सी का जन्म साल 1976 में अमेरिका के सेंट लुइस में हुआ था.
उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. पढ़ाई छोड़कर उन्होंने प्रोग्रामर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
जब वह केवल 13 साल के थे तब उन्होंने डिस्पैच रूटिंग के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया था.
डोरसी को पुलिस स्कैनर सुनना बहुत पसंद था और यहीं से उन्हें ट्विटर का विचार आया .