जैकोबिन कोयल यानी चातक एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ और सिर्फ बरसात का ही पानी पीता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
इसे पपीहा भी कहा जाता है. ये पक्षी सिर्फ बारिश की पहली बूंद को पीता है.
-------------------------------------
अगर चातक पक्षी को साफ पानी की झील में भी डाल दें, तो यह अपनी चोंच बंद कर लेगा और पानी नहीं पियेगा.
-------------------------------------
ये पक्षी कोयल की जाती का ही जीव है जो आपको दिखने में कोयल से थोड़ा सा अलग दिखता है.
-------------------------------------
चातक पक्षी का वैज्ञानिक नाम Clamator Jacobinus है.
ये प्रजाति अन्य सारे पक्षियों से अलग होती है. क्योंकि कोई भी पक्षी बिना पानी के अपना जीवन यापन नहीं कर सकता है. जिस वजह से चातक को काफी खास माना जाता है.
-------------------------------------
इस पक्षी से जुड़ी एक अनोखी बात यह है कि ये अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोंसले में देता है.
-------------------------------------
मानसून आने से पहले चातक पक्षी उत्तरी भारत के हिस्सों में पहले ही पहुंच जाता है. जिससे लोगों को ये पता चल जाता है की अब मानसून आने वाला है.