इस जेल में किताबें पढ़ने से कम हो जाती है सजा

जब भी कोई अपराधी जेल में डाला जाता है तो उसे सजा सुनाई जाती है.

ये पूरी सजा उसे काटनी पड़ती है.

लेकिन एक ऐसा देश है जहां पर ये सजा कम हो सकती है. वो भी किताबें पढ़ने से. 

दरअसल, वेस्ट सेंट्रल साउथ अमेरिका में एक देश है जहां ऐसा होता है.

ये देश और कोई नहीं बल्कि बोलीविया है.

यहां अगर कैदी जेल में किताबें पढ़ते हैं तो उनकी सजा कम हो जाती है.

इसे प्रोग्राम को बुक्स बिहाइंड बार्स कहा जाता है. 

हालांकि, बोलीविया में किसी भी कैदी को मौत और उम्रकैद की सजा नहीं होती है.

इस कार्यक्रम का मकसद लोगों में साक्षरता बढ़ाना है.