रेल इंजन की खोज करने वाले जेम्स वाट की कहानी
19 Jan, 2023
By: Mrityunjay
स्कॉटिश आविष्कारक और मैकेनिकल इंजीनियर जेम्स वाट का जन्म आज ही के दिन 1736 में हुआ था.
जेम्स वाट के स्टीम इंजन की खोज से औद्योगिक दुनिया में क्रांति ला दी थी.
जेम्स वाट ने ग्लासगो विश्वविद्यालय में काम करने के दौरान पता चला कि कि समकालीन इंजन डिजाइनों में सिलेंडर को बार-बार ठंडा करने और दोबारा गर्म करने से बहुत अधिक ऊर्जा बर्बाद होती है.
जेम्स वाट ने कॉपी मिल, रोटरी इंजन, डबल एक्शन इंजन और स्टीम इंडिकेटर का भी आविष्कार किया.
हॉर्सपॉवर की संकल्पना और SI यूनिट ऑफ़ पॉवर, वॉट को भी विकसित किया. जिसे जेम्स वाट के नाम से ही जाना जाता है.
जेम्स वाट ने सूरज और ग्रह की परिक्रमण गति को बढ़ाने का नयी विधि बतलायी थी.
जेम्स वाट ने भट्टी के निर्माण की नयी विधि बताई थी.
जेम्स वाट एक मैकेनिकल इंजिनियर और केमिस्ट थे, जिन्होंने वाट स्टीम इंजन की खोज की थी.
जेम्स वाट कहते थे कि वह एक खाते को निपटाने या सौदेबाजी करने के बजाय एक भरी हुई तोप का सामना करना पसंद करेंगे.