(Photos Credit: Copilot/Meta AI)
देशभर में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी के आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा वह हिंदू धर्म से जुड़ी कई जरूरी बातों के बारे में भी अपनी कथा में बताती हैं.
इस सबके दौरान जया किशोरी ने एक बार महिलाओं की ऐसी पांच गलतियों के बारे में बताया जिन्हें लगातार करते रहने से आपकी शादीशुदा जिंदगी खराब हो सकती है.
तो आज जानते हैं उन 5 गलतियों के बारे में जो महिलाओं को करने से बचना चाहिए.
कथावाचक जया किशोरी बताती हैं कि किसी भी महिला को अपने पति पर शक नहीं करना चाहिए, अगर आपको अपने पति की किसी बात पर संदेह है, तो ऐसे में आप सीधे-सीधे उनसे उस विषय में बात कर लें. इसके अलावा पति को कभी भी पराए लोगों के सामने अपशब्द नहीं बोलना चाहिए.
जया किशोरी ने बताया है कि शादी के बाद किसी भी महिला को अपनी निजी जिंदगी यानी पर्सनल लाइफ के लिए गैर औरत की सलाह नहीं लेनी चाहिए. इससे उनके और उनके पति के बीच मनमुटाव आ सकते हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि किसी भी औरत को सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करके अपने पति से झगड़ा नहीं करना चाहिए. इससे आपके और आपके पति के बीच दूरियां आ सकती हैं.
जया किशोरी ने बताया है कि किसी भी औरत को अपने पति की बुराई मायके में नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा अपने पति की कमियों को कभी भी किसी बाहर वाले इंसान के सामने नहीं गिनवाना चाहिए.
जया किशोरी के अनुसार, जो महिलाएं शादी के बाद भी मायके से ज्यादा मोह रखती हैं, उनके ससुराल में कभी भी सुख-शांति नहीं रहती है. इसके अलावा लड़कियों को शादी के बाद अपने ससुराल के राज मायके में नहीं बताने चाहिए.