एक बार चार्ज होने के बाद 48 घंटे तक चलेंगे ये ईयरबड़्स, कीमत भी है कम

JBL ने भारत में दो नए वायरलेस ईयरबड्स JBL TUNE Buds और JBL TUNE Beam लॉन्च किए हैं. 

कंपनी दावा कर रही है कि इन ईयरबड्स को केस के साथ कुल 48 घंटे की बैटरी मिलती है. यह बड्स स्पीड चार्ज को सपोर्ट करते हैं, जिससे 15 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.

इसमें कंपनी ने JBL TUNE Buds में बड-स्टाइल डिजाइन दिया गया है. ये 10mm ऑडियो ड्राइवर्स के साथ आते हैं. 

ये ईयरबड्स स्मार्ट एम्बिएंट के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. 

कंपनी का कहना है कि क्रिस्प और क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें 4 माइक्रोफोन का सेटअप दिया गया है. 

इसमें वॉयस अवेयर फीचर दिया गया है जो आपको यह कंट्रोल करने देता है कि आप कितनी आवाज सुनना चाहते हैं. 

JBL TUNE Beam एक क्लोज टाइप स्टिक डिजाइन के साथ आता है. 

इसमें बेहतर और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 6mm का ऑडियो ड्राइवर्स का सपोर्ट मिलता है. इसमें बाकी फीचर्स JBL TUNE Buds जैसे ही दिए गए हैं. 

इनकी कीमत की बात करें तो JBL TUNE Buds का दाम 5,499 रुपये और JBL TUNE Beam की कीमत 6,499 रुपये है.