Images Credit: Instagram
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस जून के आखिरी हफ्ते में शामिल करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
जेफ बेजोस की शादी इटली के वेनिस शहर में होने जा रही है. यह शहर बड़े आयोजनों के लिए मशहूर है.
बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी की तैयारी कैसी चल रही है? चलिए आपको बताते हैं.
जेफ बेजोस की शादी 500 मिलियन डॉलर की कीमत वाले एक बेहद शानदार सुपरयॉट पर शादी होने जा रही है.
जेफ बेजोस के सुपरयॉट का वजन 3493 टन है, जो वेनिस के तय सीमा से कम है. फिर भी ये वेनिस की ग्रैंड कैनाल में नहीं जा सकती.
इस शादी के लिए कई लग्जरी होटलों को बुक किया गया है. इसमें ग्रैंड अमन होटल और बेलमंड होटल सिप्रियानी शामिल हैं.
शादी के लिए छोटे-छोटे पानी के निजी जहाज भी बुक किए गए हैं. इन जहाजों का इस्तेमाल जॉर्ड क्लूनी और अमल अलामुद्दीन की शादी में हुआ था.
बताया जा रहा है कि बेजोस की शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हो सकती है. इसमें हॉलीवुड के मशहूर सिंगर से लेकर सियासी हस्तियां भी शामिल हैं.
जेफ बेजोस ने साल 2019 में मैकेंजी स्कॉट से तलाश लिया था. दोनों के 2 बच्चे हैं. अब बेजोस दूसरी शादी करने वाले हैं.