अगर आप भी अपने स्लो इंटरनेट से परेशान हो गए हैं तो गुड न्यूज है.
रिलायंस जियो एक बेहद तेज नेटवर्क सिस्टम लेकर आया है. इसका नाम Jio AirFiber है.
इसकी मदद से आपको हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.
बस Jio एयर फाइबर डिवाइस को हाई स्पीड से काम करने के लिए Jio 5G टावर आपके क्षेत्र के करीब या उपलब्ध होना चाहिए.
गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा.
जियो एयर फाइबर की आउटर यूनिट में Jio 5G सिम है, और यह डेटा लेने के लिए पड़ोसी 5G टावर का उपयोग करता है.
इसे खरीदना के लिए आप जियो वेबसाइट या नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं.
जियो एयरफाइबर से आपको बेहतर स्ट्रीम करने, हाई-स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी और भी बहुत कुछ करने में मदद मिलेगी.
इतना ही नहीं बल्कि आप बिना बफरिंग या रुकावट के टीवी स्ट्रीम कर सकेंगे.
सभी गेमर्स और स्ट्रीमर्स के लिए भी ये फायदेमंद है. आप बिना किसी परेशानी के फ्री मल्टीप्लेयर और क्लाउड गेमिंग का मजा ले सकते हैं.
Jio AirFiber होम गेटवे का उपयोग करके, आप क्लाउड पर एक वर्चुअल पीसी भी चला सकते हैं और इस सर्विस का उपयोग करके अपनी प्रोफेशनल या पर्सनल फाइलों तक पहुंच सकते हैं.
अगर आप भी वायर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आसानी से जियो एयर फाइबर खरीद सकते हैं और इसे घर पर लगा सकते हैं.