Jio यूजर बिना पैसे के भी चला सकेंगे इंटरनेट!

जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को Jio Emergency Data Voucher की सुविधा देता है. 

इसका इस्तेमाल आप दिनभर का नेट पैक खत्म होने के बाद कर सकते हैं. 

Jio Emergency Data Voucher को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में My Jio ऐप को ओपन करना होगा. 

ऐप में दिए गए मेन्यू ऑप्शन पर टैप करके मोबाइल सर्विसेज पर जाएं. 

अब आपको Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा. 

इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको Activate Now के बटन पर क्लिक करना होगा. 

ऐसा करते ही यूजर के फोन में इमरजेंसी डाटा एक्टिवेट हो जाएगा. 

Emergency Data Voucher के तहत यूजर्स को कंपनी 2GB की नेट सुविधा देती है. जिसकी कीमत 25 रुपये पड़ती है. 

यह एक तरीके का डाटा लोन है. जिसका भुगतान यूजर्स बाद में कर सकते हैं.