Photo Credits: Unsplash/Meta AI
टीचर- राहुल कोई नैतिक शिक्षा की कहानी सुनाओ. राहुल- मैंने उसे कॉल किया वो सो रही थीं. उसने मुझे कॉल किया मैं सो रहा था. मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी!
डॉक्टर पेशेंट से - रात में टेंशन ले कर नहीं सोना चाहिए पेशेंट- तो अब क्या मायके भेज दूं.
मोनू और सोनू दोनों भाई एक ही कक्षा में पढ़ते है. टीचर- मोनू और सोनू... तुमने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है. मोनू और सोनू- मैम... फिर आप बोलोगी नकल किया है इसलिए.
दो आदमी एक मोटू और पतलू शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे. मोटू : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं. पतलू: अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं.
छोटू- स्कूल से जल्दी घर आ गया... मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए, छोटू- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया... मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया छोटू - मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था.
लड़का - पता है, बस में बैठे हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता.. लड़की-तो फिर तुम क्या करते हो.? लड़का- मैं अपनी आँखे बंद कर लेता हूं.
पिता बेटे से- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते . यह ऐसी आदत है की यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हार जाओगे. बेटा- बस, पिताजी. मैं समझ गया, आगे से, मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा.
टीचर- जो मूर्ख हो वो खड़ा हो जाए. चिंटू खड़ा हो गया. टीचर- तुम मूर्ख हो? टीचर- आप अकेली खड़ी अच्छी नहीं लग रही थीं.
डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो, गेम खेलो. इससे तुम फिट रहोगे. चिंटू- मैं रोज फुटबॉल खेलता हूं. डॉक्टर- अरे वाह, कितनी देर खेलते हो? चिंटू- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती.