जूस की दुकान चलाने वाला बना 'मास्टरशेफ' का विनर 

मास्टरशेफ इंडिया सीजन 2 अब खत्म हो चुका है. इस शो में विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा बतौर जज मौदूज रहे.

मंगलुरु के मोहम्मद आशिक सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाले इस कुकिंग रियलिटी शो के विनर बन गए हैं. उन्हें इनाम के तौर पर 25 लाख रुपये दिए गए है.

मोहम्मद आशिक ने जजेस के सामने एक क्रैब की डिश प्रेजेंट की थी, जिसे देख विकास भावुक हो गए. 

रणवीर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा -'लोग मुझे गलतियां निकालने वाली मशीन कहते हैं, लेकिन इस डिश में मैं कोई गलती नहीं बता सकता.

आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं. मास्टरशेफ बनने से पहले वो अपने गांव में कुलुक्की हब नाम की जगह पर एक जूस की दुकान चलाया करते थे. 

उन्हें खाना बनाने का काफी शौक था, जिसकी वजह से वो मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचे थे. आशिक ने मास्टरशेफ इंडिया के पिछले सीजन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो शो जीतने से चुक गए थे.

विनर बनने के बाद उन्होंने कहा कि 'मैं मास्टरशेफ इंडिया में अपने सफर के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं. 

आशिक ने कहा कि, एलिमिनेशन राउंड से लेकर ट्रॉफी जीतने तक, सब कुछ मेरे लिए गहरा सबक था.

मास्टरशेफ की वजह से मेरी पूरी लाइफ चैंज हो गई. ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई सपना  है.