(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्यास्त के बाद कुछ चीजें दूसरों को देना मां लक्ष्मी के अपमान जैसा माना होता है.
हम आपको उन 7 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनको यदि आप सूर्य ढलने के बाद किसी को देंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति, घर की सुख-शांति और समृद्धि प्रभावित हो सकती है.
दूध को शाम और रात के समय किसी दूसरे बाहरी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से घर से सुख-समृद्धि दूर हो जाती है.
दही को भी शाम के समय घर के बाहरी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से घर के वातावरण अशांत हो सकता है.
नमक का सूर्यास्त के बाद दान कलह, तनाव और दुर्भाग्य ला सकता है. आपके घर लड़ाई-झगड़े भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में आप इसे साझा करने से बचें.
रात में प्याज और लहसुन जैसी इन तामसिक वस्तुओं का दान करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. यह आध्यात्मिक रूप से हानि पहुंचाने वाला माना गया है.
शाम या रात के समय कपड़े किसी को देना शनि दोष को आमंत्रित कर सकता है. इससे घर की सुख-शांति पर असर पड़ सकता है.
झाड़ू से घर की सफाई होती है और इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. सूर्यास्त के बाद झाड़ू देने से दरिद्रता घर में प्रवेश कर सकती है.
शाम या रात को किसी को पैसे देना या उधार देना आर्थिक नुकसान और धन की वापसी में रुकावट ला सकता है. इससे धन की निकासी तेज होती है, आमदनी नहीं होती है.