साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थीं कमला सोहोनी

कमला सोहोनी भारत की पहली छात्रा थीं जिन्होंने साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की. उनकी 112वीं जयंती पर गूगल ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है.

गूगल डूडल पर आप उनकी शानदार एनिमेटेड तस्वीर देख सकते हैं, तस्वीर में उनके चारों तरफ माइक्रोस्कोप, साइंटिफिक स्लाइड्स, और पौधों को दिखाकर साइंस के प्रति उनके लगाव को दर्शाया गया है.

देश की पहली महिला वैज्ञानिक कमला सोहोनी भारत के प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु (IISc) में प्रवेश पाने वाली भारत की पहली महिला थीं.

IISc को देश का सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है और यहां से पीएचडी करने वाली पहली भारतीय महिला थीं सोहोनी और यह महिला वर्ग के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.

कमला सोहोनी को डाइटरी सप्लीमेंट "नीरा" पर उनके काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला और वह बॉम्बे में रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की पहली महिला निदेशक भी थीं.

सोहोनी का जन्म 18 जून 1911 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान और भौतिकी का अध्ययन किया. 1933 में उन्होंने ग्रेजुएशन में टॉप किया.

कमला सोहोनी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलरशिप हासिल की थी. यहां उन्होंने साइटोक्रोम सी की एक महत्वपूर्ण खोज की.

साइटोक्रोम सी सभी पौधों की कोशिकाओं में ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण एंजाइम माना जाता है. उन्होंने अपनी पीएचडी थीसिस इस खोज पर की थी.