करवा चौथ में पति नहीं है पास तो कैसे खोलें व्रत?

Image Credit: Bing AI

हिन्दू धर्म में करवा चौथ का महत्व बहुत ही खास है. शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

Image Credit: Bing AI

इस त्योहार में महिलाएं पूरा दिन व्रत रखती हैं. इस दौरान वे पानी तक नहीं पीती हैं. शाम को पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं.

Image Credit: Bing AI

कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं व्रत रखती हैं, लेकिन पति साथ नहीं होते हैं. ऐसे में महिलाएं कैसे व्रत तोड़ें, चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit: Bing AI

महिलाओं को शाम को तैयार होकर चंद्रमा को जल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर व्रत तोड़ सकती हैं.

Image Credit: Bing AI

अगर पति वीडियो कॉल पर भी उपलब्ध नहीं है तो पत्नी उसकी तस्वीर देखकर व्रत तोड़ सकती है.

Image Credit: Bing AI

महिलाएं चांद निकलने से पहले साफ मिट्टी से पति की प्रतिमा बना सकती हैं और उसपर पति की कोई चीज रख दें.

Image Credit: Bing AI

रात को चंद्रमा की पूजा करने के बाद छलनी से पति की प्रतिमा को देखें. इसके बाद पानी के गिलास को प्रतिमा से स्पर्श करें और पानी पीकर व्रत खोलें.

Image Credit: Bing AI

करवा चौथे के दिन सरगी का बहुत महत्व होता है. इसलिए ध्यान रखें कि सरगी समय पर ही खाएं.

Image Credit: Bing AI

करवा चौथ के दिन एक बात ध्यान देने वाली है. किसी से उधार लेकर सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.

Image Credit: Bing AI