आपके स्मार्टफोन का चार्जर खराब हो गया है और आप नया चार्जर खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में हर रेंज के ऑप्शन मिल जाएगा.
लेकिन फोन का चार्जर खरीदने खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो आपका फोन उससे खराब हो सकता है.
नया चार्जर लेने से पहले उसके पावर रेटिंग को जरूर चेक करें.
चार्जर की पावर रेटिंग जितनी ज्यादा एम्पियर और वोल्ट की वैल्यू होगी, उतनी ही ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
उनते वॉट का ही चार्जर लें जो आपके फोन को सपोर्ट करता है. उससे कम या ज्यादा वॉट के चार्जर से चार्ज करने पर फोन पर बुरा असर पड़ता है.
अगर आप कोई लोकल चार्जर खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि वह किसी अच्छी कंपनी का हो.
ये जरूर चेक करें कि चार्जर में ओवरकरेंट या ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन की सुविधा हो.
हमेशा सस्ते और बेकार चार्जर को खरीदने से बचें. ये चार्जर फोन की बैटरी फटने का खतरा भी बढ़ाते है.