नया AC खरीदते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान

AC की कैपेसिटी हमेशा अपने कमरे की साइज के मुताबिक ही लें. 100 से 120 स्क्वायर फीट कमरे के लिए 1 टन का AC ले सकते हैं. इससे बड़े कमरों के लिए 1.5 टन से 2 टन का AC बेहतर होता है. 

मार्केट में 5 स्टार्स तक के AC आते है, जिसकी कीमत ज्यादा होती है. लेकिन ये बिजली की खपत बहुत कम करते हैं. अगर आपके पास 5 स्टार्स AC का बजट नहीं हो तो न्यूनतम 3 स्टार्स रेटिंग का चुनाव करें. 

जब भी AC खरीदें तो इन्वर्टर वाला ही खरीदें. असल में यह बिजली की खपत कम करते हैं.

आप स्मार्ट AC ले सकते हैं, ये वॉयस कमांड सपोर्ट, शेड्यूलिंग, ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल करने समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. 

जब भी AC खरीदे तो उसमें जरूर देखें वह क्वाइट मोड या ब्रीज मोड फीचर के साथ आते हो. इस फीचर के चलते AC कम आवाज करते हैं. 

उस AC का चुनाव करें जो कॉपर कॉइल के साथ आते हो. असल में ये एल्यूमिनियम कोयल के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंट होते हैं और मेंटेन करना भी आसान होता है. 

आप हीटिंग फीचर वाला AC भी खरीद सकते हैं. जिसका इस्तेमाल आप गर्मी और ठंडी दोनों मौसम में कर सकेंगे. 

जो भी AC लेने जा रहे हो उसमें ऑटो क्लीन, स्लीप टाइम समेत कई तरह के अतिरिक्त फीचर्स के बारे में भी जरूर जान लें.