लिफ्ट में फंस जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

आजकल लिफ्ट में फंसने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. ऐसे में आपको लिफ्ट से जुड़ी सावधानियां सीखने की जरूरत है.

-------------------------------------

-------------------------------------

इन सावधानियों को अपनाकर आप लिफ्ट में फंसने के बावजूद बिना किसी नुकसान के आराम से बाहर निकल जाएंगे. आइए जानते हैं.

-------------------------------------

अगर आप कभी लिफ्ट में फंस जाएं तो पहला काम तो ये करें कि घबराएं नहीं. शांत रहकर स्थिति को समझें.  

-------------------------------------

इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी स्थिति में खुद से दरवाजा खोलने का प्रयास बिल्कुल ना करें इससे चोट लग सकती है.  

उस वक्त अपने फोन के लाइट के मदद से लिफ्ट में लगे अलार्म बंटन को दबाना चाहिए, ताकी गार्ड तक ये सुचना पहुंच सके.

-------------------------------------

अलार्म बटन का इस्तेमाल करने के बाद फोन से अपने करीबियों को फंसने की सूचना दें.  

-------------------------------------

लिफ्ट में फंसने पर बार-बार बटनों को दबाने से बचें. ऐसे में मशीन के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ सकती है.

-------------------------------------

बिल्डिंग के मेनटिनेंस स्टाफ के पास सभी लिफ्ट की एक मास्टर चाबी होती है. इस चाबी का इस्तेमाल इमरजेंसी की हालत में लिफ्ट को खोलने के लिए किया जाता है.

-------------------------------------

जैसे ही आप खुद को लिफ्ट में फंसा हुआ पाएं तो मेनटिनेंस स्टाफ से संपर्क कर उन्हें मास्टर चाबी लाने के लिए कहें.

-------------------------------------

लिफ्ट की खराबी की शिकायत करने पर अगर सुनवाई नहीं होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

-------------------------------------