WhatsApp Image 2025-04-09 at 01.13.15_420e839b

तिलक लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

(Photo Credit: Meta AI, Pexels, and Unsplash)

WhatsApp Image 2025-04-09 at 01.12.48_6a08f605

हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं तिलक लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

WhatsApp Image 2025-04-09 at 01.11.54_f553f6ae

कई लोग देवी-देवताओं की पूजा करने के दौरान अपने माथे पर तिलक लगाते समय कुछ गलतियां कर देते हैं. इससे उन्हें तिलक लगाने का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है.

WhatsApp Image 2025-04-09 at 01.11.31_e7533d14

आप जब भी पूजा करें और तिलक लगाएं तो यह काम स्नान के बाद ही करें और नहाने के बाद साफ कपडे़ भी पहन लें.

WhatsApp Image 2025-04-09 at 01.11.03_2aba6888

यदि आप बिना नहाए और गंदे कपड़े पहनकर तिलक लगाते हैं तो इसका असर कम हो जाता है और आपको शुभ फल भी नहीं मिलता है. हमेशा स्नान करने के बाद ही पूजा करें और उसी दौरान तिलक लगाएं. 

pexels pho 1744141128 2

तिलक हमेशा अनामिका (रिंग फिंगर) से लगाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. तिलक की रेखा सीधी और पूरी होनी चाहिए. टूटा-फूटा या आधा-अधूरा तिलक अशुभ माना जाता है.

photo 1718 1744141067

कभी-कभी अंगूठे से भी तिलक लगाया जाता है लेकिन तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) से तिलक नहीं लगाना चाहिए.

pexels pho 1744141128

तिलक लगाने का सबसे अच्छा समय सुबह पूजा करने के बाद या किसी शुभ काम से पहले होता है. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होता है.

pexels pho 1744140999

इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप परेशान हैं या आपका मन अशांत है तो उस समय तिलक न लगाएं.  तिलक लगाने के वक्त मन में शांति और श्रद्धा होनी चाहिए.

pexels pho 1744140998

तिलक लगाने के लिए मंदिर, घर का पूजा स्थान या कोई साफ-सुथरी जगह सबसे ठीक रहती है. गंदी या अपवित्र जगह पर तिलक लगाना ठीक नहीं माना जाता है.

pexels pho 1744140997

हर तिलक की अपनी अलग खासियत होती है. चंदन का तिलक ठंडक और शांति देता है. कुमकुम ऊर्जा और शक्ति देता है. भस्म साधुता और त्याग का संकेत है. केसर शुभता और समृद्धि लाता है.