नवरात्रि में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के मुख को उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ रखें. 

(Photo Credit: unsplash)

मां दुर्गी की मूर्ति को दक्षिण दिशा की तरफ स्थापित नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है. 

(Photo Credit: unsplash)

घर में हल्का पीला, हरा और गुलाबी रंग की माता रानी की मूर्ति को स्थापित करें. इन्हें बेहद शुभ माना जाता है. 

(Photo Credit: unsplash)

घर में 3 इंच से ज्यादा बड़ी माता रानी की प्रतिमा स्थापित नहीं करें. 

(Photo Credit: unsplash)

ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के मुख को पूर्व दिशा की तरफ करने से चेतना जागृत होती है. 

(Photo Credit: unsplash)

माता रानी की दक्षिण दिशा में मुख करके पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है और जातक का पूजा-पाठ में मन लगता है. 

(Photo Credit: unsplash)

जब माता रानी की प्रतिमा को घर में स्थापित करें तो उससे पहले वहां पर सिंदूर और अक्षत डाल दें. इसके बाद ही माता रानी की प्रतिमा की स्थापना करें. 

(Photo Credit: unsplash)