भारत में यहां नहीं मनाई जाती दीवाली

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दीवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है.

हिन्दू धर्म में दिवाली का खास महत्व है. इसी दिन भगवान श्री राम वनवास से लौटकर अयोध्या आए थे.

दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा होती है. लोग अपने घर और मंदिरों में दीप जलाते हैं.

भारत में उल्लास से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. भारत में एक ऐसी जगह भी हैं जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है.

आइए भारत की इस अनोखी जगह के बारे में जानते हैं.

केरल भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां दिवाली का त्योहार नहीं मनाया जाता है. इस प्रदेश में दीवाली की धूम देखने को नहीं मिलेगी.

केरल में दिवाली न मनाने के पीछे की कुछ वजहें हैं. एक वजह तो ये है कि केरल में हिन्दू धर्म के लोग बहुत कम है.

माना जाता है कि केरल के राजा महाबली की दिवाली के दिन मौत हुई थी. इसी वजह से यहां दिवाली नहीं मनाई जाती है.

पूरे केरल में दिवाली नहीं मनाई जाती है लेकिन कोच्चि एक ऐसी जगह है जहां दिवाली मनाई जाती है.

केरल के अलावा तमिलनाडु के भी कुछ इलाके हैं जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है. उस दिन तमिलनाडु में छोटी दिवाली मनाई जाती है.