खरमास में क्या करें और क्या नहीं

16 दिसंबर 2023 खरमास शुरू हो रहा है. खरमास के दिनों में सूर्य देव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. 

खरमास में भगवान को सूर्य को लाल फूल और लाल चंदन से अर्घ्य देना शुभ होता है. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. 

खरमास के दिनों में भगवान सूर्य के एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप करना शुभ होता है. सूर्य चालीसा का पाठ करना बेहद कल्याणकारी माना जाता है. 

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पूरे खरमास में रोज सुबह पीपल या बरगद के पेड़ को जल देना चाहिए. शाम के समय देसी घी का दीपक जलाएं. इससे जन्मकुंडली के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाते हैं.

खरमास के समय व्यक्ति को एकादशी व्रत जरूर रखना चाहिए. माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

खरमास में दान करने से तीर्थ स्नान जितना पुण्य फल मिलता है. खरमास में दान के साथ ही श्राद्ध और मंत्र जाप का भी विधान है.

खरमास में शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. दरअसल, इस दौरान की गई शादियों में नवविवाहित जोड़े को ग्रहों का शुभ फल नहीं मिलता है.

खरमास के दिनों में सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. इस महीने में वाहन खरीदने से बचना चाहिए.

खरमास के दौरान नए घर का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करना चाहिए. इसके अलावा यदि आप नया घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसा करने से बचें.