किंग Charles III के पास कितनी प्रॉपर्टी है?

By-GNT Digital

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स पिछले साल किंग बने थे. अब करीब 9 महीने बाद उनकी ताजपोशी की जा रही है.

किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक 6 मई को होना है. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं.

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, महारानी के निधन के बाद किंग चार्ल्स-III को तकरीबन ₹3,600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

किंग चार्ल्स-तृतीय की कुल संपत्ति 18,400 करोड़ हो गई है. 70 साल की उम्र के बाद किंग बनने वाले चार्ल्स पहले शख्स हैं. 

किंग चार्ल्स-तृतीय के नाम पर 1,30,000 एकड़ जमीन भी है और उन्हें बाल्मोरल कैसल व सैनड्रिंगम हाउस भी विरासत में मिले थे.

रॉयल फैमली के पास साल 2021 तक करीब 28 बिलियन डॉलर की अचल संपत्ति थी, जिसे बेचा नहीं जा सकता है.

किंग चार्ल्स की ताजपोशी में कई देशों की जानी मानी हस्तियां पहुंचेंगी.