(Photos Credit: Getty)
जब भी जंगल के सबसे ख़तरनाक जानवर की बात आती है तो सबसे पहले शेर का नाम आता है. यही वजह है कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.
शेर एक ख़ूंखार जानवर है. इसके सामने कोई भी जानवर टिक नहीं पाता है. शेर से हर कोई डरता है और डरना बनता भी है.
शेर तीन मीटर से लंबे और अच्छे-खासे चौड़े होते हैं. नर शेर मादा शेर से वजनी होता है.
शेर को सुस्त जानवर माना जाता है. शेर खुले में अपने शिकार नहीं पकड़ता है. शेर चुपके से शिकार करता है.
शेर से सभी जानवर डरते हैं लेकिन एक ऐसा जानवर भी है जिससे शेर डरता है. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. शेर की बहादुरी के किस्से मशहूर हैं. शेर से कोई जानवर पंगा नहीं लेता है लेकिन एक ऐसा जानवर है जिससे शेर भी पंगा नहीं लेता है.
2. माना जाता है कि शेर हाथियों से बहुत डरते हैं. इसकी वजह है कि हाथी शेर से आकार बहुत बड़े और वजनी होते हैं.
3. शेर हाथियों का शिकार करने से बचते हैं. शेर हाथियों का सम्मान करते हैं. यही वजह है कि जंगल में हाथी मस्तमौला घूमते हैं.
4. हाथी शेर से काफी बड़े होते हैं. इस वजह से शेर को हाथी का शिकार करने में मुश्किल आती है. शायद इसी कारण शेर हाथियों से दूर रहते हैं.
5. कई बार शेर झुंड से अलग हो गए छोटे हाथी पर ज़रूर हमला करते हैं. शेर के लिए छोटा हाथी का शिकार करना आसान होता है. शेर को बड़े हाथी पर हमला करते हुए कम ही देखा गया है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.